रतनगढ़ (subhash prjapat )भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर देशविरोधी और भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में रतनगढ़ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर चल रही तकनीकी निगरानी के दौरान यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को पता चला कि रतनगढ़ के जालेऊ गांव निवासी किशन कुमार पुत्र रेवन्ताराम मेघवाल (41 वर्ष) ने अपने फेसबुक अकाउंट से भारत-पाक सीमा तनाव को लेकर भड़काऊ कंटेंट साझा किया था।
तत्काल कार्रवाई
इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए किशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी का बयान
देश की सुरक्षा के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी – जय यादव, पुलिस अधीक्षक, चूरू।