Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजलदेसर में खुले नालों से घायल हो रहे बेसहारा गोवंश

Stray cow rescued from open drain by Goraksha team in Rajaldesar

राजलदेसर (सुभाष प्रजापत) राजलदेसर कस्बे में नगरपालिका की लापरवाही का खामियाजा बेसहारा गोवंश को भुगतना पड़ रहा है।
खुले नाले और टूटे चेम्बर जानवरों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।


मुख्य गेनाणी के पास हुआ हादसा

आज सुबह मुख्य गेनाणी के पास एक बेसहारा गौवंश खुले चेम्बर में गिर गया
स्थानीय गोरक्षा दल ‘आज़ाद गुरूफ सेवा समिति’ के सदस्य मौके पर पहुंचे और नगरपालिका की जेसीबी सहायता से गाय को बाहर निकाला गया।


नगरपालिका को कई बार दी गई सूचना

गोरक्षा समिति अध्यक्ष कैन्हया सैन ने बताया कि इस तरह के हादसों की सूचना कई बार नगरपालिका को दी जा चुकी है, लेकिन न तो चेम्बरों को ढका गया है और न ही कोई स्थायी समाधान किया गया है।


लापरवाही बनी जानवरों के लिए खतरा

खुले नाले और टूटे ढक्कनों के कारण:

  • गोवंश बार-बार गिरकर घायल हो रहे हैं
  • घायल पशुओं की इलाज व्यवस्था भी नहीं है
  • स्थानीय लोग भी हादसों से परेशान हैं

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

गांववासियों और गोरक्षा समिति ने नगरपालिका प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।