Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सेना भर्ती के लिए समन्वय करने के निर्देश

file photo

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन द्वारा

चूरू, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कल संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि 3 से 26 सितंबर तक सेना भर्ती आयोजित की जाएगी। बीकानेर मुख्यालय पर आयोजित होने वाली भर्ती में संभाग के चारों जिलों से 90000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने सेना भर्ती के मद्देनजर सभी जिला कलेक्टरों को प्रतिभागियों को आने के लिए परिवहन साधन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर पहले से ही इसके लिए प्लानिंग कर लें और बीकानेर जिला मुख्यालय के साथ समन्वय करते हुए काम करें।