Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Important News : 25 मई से कटेगा बीमा प्रीमियम, खातों में रखें बैलेंस

Churu banks to auto-deduct PM insurance premiums from May 25

चूरू, भारत सरकार द्वारा गरीब व वंचित तबके के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के प्रीमियम की ऑटो कटौती की तारीख तय कर दी गई है।

25 मई से 01 जून, 2025 के बीच बचत खातों से प्रीमियम राशि काटी जाएगी।
इसलिए खाताधारकों से अपील की गई है कि अपने खातों में पर्याप्त बैलेंस जरूर रखें।


कौन-कौन सी योजना? कितना लाभ?

1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

  • लाभ: किसी भी कारण से मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति को ₹2 लाख
  • वार्षिक प्रीमियम: ₹436
  • उम्र सीमा: 18–50 वर्ष

2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

  • लाभ:
    • दुर्घटना से मृत्यु पर ₹2 लाख
    • आंशिक विकलांगता पर ₹1–2 लाख
  • वार्षिक प्रीमियम: ₹20
  • उम्र सीमा: 18–70 वर्ष

एलडीएम अमर सिंह ने दी जानकारी

एलडीएम अमर सिंह ने बताया कि

“दोनों योजनाओं के तहत पहले से बीमित खाताधारकों का प्रीमियम हर साल ऑटोमेटिक कटता है। इस बार 25 मई से 01 जून के बीच प्रीमियम कटेगा।”

उन्होंने कहा कि

“नवीनीकरण की प्रक्रिया में खलल न हो, इसके लिए खातों में समय पर राशि रखें।”


सुझाव और चेतावनी

  • यदि खाते में प्राकृतिक कटौती के समय पर्याप्त राशि नहीं हुई, तो बीमा नवीनीकरण नहीं हो पाएगा
  • योजना से वंचित लोग निकटतम बैंक या सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ नामांकित लाभार्थी को ही मिलेगा, इसलिए नामांकन सही रखें।