Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू उपखंड हेतु गांधी सेवा प्रेरकों के साक्षात्कार 09 सितंबर से

चूरू, शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा जिले के चूरू उपखंड के सभी राजस्व ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के सभी वाडोर्ं में महात्मा गांधी सेवा प्ररकों को एक वर्ष के लिए चयन के लिए साक्षात्कार 09 सितंबर से पंचायत समिति चूरू परिसर में शुरू होंगे। एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि 09 सितंबर को आसलखेड़ी, बालरासर आथूणा, बीनासर, भामासी, बूंटिया, चलकोई बणीरोतान, दांदू, देपालसर, ढ़ाढ़र, ढ़ाढ़रिया बणीरोतान, दूधवामीठा, दूधवाखारा, घांघू, घण्टेल, इन्द्रपुरा, जासासर, जसरासर, झारिया, जोड़ी पट्टा सात्यूं, 11 सितंबर को कड़वासर, खण्डवा पट्टा चूरू, खासोली, खींवासर, कोटवाद ताल, लाखाऊ, लालासर बणीरोतान, लोहसना बड़ा, मोलीसर बड़ा, नाकरासर, पीथीसर, रायपुरिया, राणासर, रिबिया, सहजूसर, सहनाली छोटी, सातड़ा, श्योपुरा तथा 12 सितंबर को सिरसला, सोमासी, थैलासर, चूरू नगरपरिषद के वार्ड नंबर 01 से 60 तक, रतननगर नगरपालिका के वार्ड नं. 01 से 20 तक के समस्त आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार पंचायत समिति परिसर में सेवेरे 09.30 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित किए जांएगे।