Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

इस बार सवा लाख अधिक किसानों ने करवाया बीमा

खरीफ 2020 में

चूरू, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत इस बार खरीफ 2020 में जिले में 4 लाख 76 हजार 399 किसानों ने फसल बीमा करवाया है। पांच लाख 89 हजार 854 हैक्टेयर भूमि के लिए हुए इस बीमा में किसानों की ओर से 25 करोड़ 15 लाख रुपए बतौर प्रीमियम जमा कराया गया है। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधी बैठक में यह जानकारी दी गई। गावंडे ने बैठक में कहा कि बीमा योजना को लेकर किसानों की समस्या का त्वरित निस्तारण करें तथा पटवार हल्कावार बीमा की सूचना तैयार कर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक डाटा अपलोड किया जाना था, लेकिन पोर्टल पर आई समस्या के कारण जो डाटा अपलोड को लेकर समस्या बताई जा रही है, उसका निस्तारण करवाएं। उन्होंने कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए समुचित प्रयास करें तथा यह सुनिश्चित करें कि टिड्डी के कारण किसानों का होेने वाले नुकसान का भी क्लेम किसानों को मिले। इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, कृषि उपनिदेशक पीके सैनी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसबीआई जनरल इंश्योंरेंस कंपनी के नीतेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजदू थे।