चूरू, जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चूरू में गुरुवार, 8 मई को एकदिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से तय किया गया है।
किसे मिलेगा लाभ?
रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि इस शिविर में B.Tech, Polytechnic, ITI जैसी तकनीकी योग्यताएं रखने वाले शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की नामी कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा।
इन कंपनियों की रहेगी भागीदारी
- लार्सन एंड टूब्रो
 - अंबुजा फाउंडेशन
 - महिंद्रा बीमा
 - स्टैंजा लिविंग
 - मारुति सुजुकी
 - अशोक लेलैंड
 - फुरूकावा मिंडा इलेक्ट्रिक
 - एलआईसी, इत्यादि
 
रिक्त पद और चयन प्रक्रिया
इन कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 1000 पदों पर सीधा चयन किया जाएगा। युवाओं को अपने साथ लाने होंगे:
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मूल व प्रतिलिपि)
 - फोटो युक्त पहचान पत्र
 - पासपोर्ट साइज फोटो