Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

जोहड़े में डूबने से दो बच्चों की मौत

रतनगढ़ तहसील के ग्राम लोहा के

रतनगढ़ तहसील के ग्राम लोहा के गुसांईणा जोहड़ा में दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। गांव के 12 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत जो कक्षा 7 में गांव के स्कूल में ही अध्ययनरत था एवं इसके साथ गांव का ही 10 वर्षीय अंकित पुत्र सोनाराम ढोली जो पांचवी में गांव के ही स्कूल में पढ़ता था, दोनों कल शाम किसी काम से खेत जा रहे थे, रास्ते में उक्त तालाब में पानी अधिक भरा होने के कारण उसमें डूब गए। शाम तक घर नहीं लौटे तो इधर उधर तलाश किया लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा। अल सुबह किसी ने एक बच्चे का शव जोहड़ में ऊपर तैरता देखा तो सरपंच को इसकी सूचना दी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी और दोनों के शव निकलवाए गए। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। इनमें से अंकिेत के पिता नहीं है और हर्षवर्धन अपने पिता का इकलौता बेटा था।