Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जूनियर व सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिला कैडेट जूनियर व सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता स्थानीय मंगल भवन में आयोजित हुई। कोच कोमल सोनी ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में चूरू जिले की टीमों के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम रतनगढ़, द्वितीय राजगढ़ व तृतीय स्थान पर सरदारशहर विजेता रहा। वहीं बेस्ट फाइटर पुरूष में धर्मेंद्र सिंह चोटिया, राजलदेसर व महिला में बेस्ट फाइटर गुंजन प्रजापत, रतनगढ़ रही। चूरू जिला प्रमुख (आर टी ए) राहुल जोशी ने बताया ये खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय 1 व 2 जून तक सीकर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे व स्वर्ण पदक जितने वालो को इस प्रतियोगिता में खेलने का मोका मिलेगा । स्थानीय कोच कोमल सोनी, राजगढ़ से विनोद व सरदारशहर से मनीष वर्मा ने प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वरिष्ठ कोच राहुल जोशी ने सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी |