चिड़ावा (झुंझुनू), कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की याद में राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से कारगिल विजय दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा, जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा और महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सीईओ महासिंह माठ के सान्निध्य में हुआ।
देशभक्ति का संकल्प
महासिंह माठ ने इस अवसर पर घोषणा की कि हर वर्ष यह दिवस मनाया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी देश के बलिदानी सैनिकों से प्रेरणा ले सके।
जिला महामंत्री बलवदा ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत की साहस और संकल्प की प्रतीक घटना है, जिससे हर युवा को देशसेवा की प्रेरणा मिलनी चाहिए।
कैप्टन कुलदीप मान ने कारगिल के वीरों को याद करते हुए कहा कि आज हम जिस सुरक्षित वातावरण में हैं, वह उन वीर सैनिकों के बलिदान का परिणाम है।
युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का संदेश
ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने कहा, “राष्ट्रहित में अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों को देश की जनता सदैव याद रखेगी। उनकी वीरता और जज्बे ने भारत को आज सुरक्षित रखा है।”
मौजूद रहे अनेक गणमान्य
इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रम लाम्बा, महासचिव विकास कटेवा, सचिव राजेश बुडानिया, मास्टर रामजीलाल झाझड़िया, कैप्टन भरत सिंह कुल्हार, हव. सत्यवीर मेंचू, ओमप्रकाश गढ़वाल, विकास, मोहित कुमार, लक्की, शक्तिसिंह सहित कई कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।