Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

खेल-खेल में गई कक्षा छह के 12 वर्षीय छात्र की जान

दो भांजों के साथ खेल रहा था खेत में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] खेल-खेल में कक्षा छह के 12 वर्षीय छात्र की दम घुटने से मौत हो गई। घटना रतनगढ़ तहसील के गांव जांदवा में मंगलवार शाम की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा नीम के पेड़ से बच्चे के शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी लेकर आए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया घटना का कारण खेल खेल में फांसी लगने से मौत होना बताया जा रहा है। घटना के अनुसार जांदवा से खुडेरा के बीच विक्रमसिंह राजपूत का खेत है, जहां पर विक्रमसिंह का 12 वर्षीय पुत्र कुलदीप अपने भांजों के साथ नीम के पेड़ पर खेल रहा था। अचानक बच्चा नीम के पेड़ से लटक गया और उसके गले में डाले हुए मफलर से फांसी लग गई, जिससे दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर एएसआई कुशलाराम मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।