सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ से किडनैप हुई 7 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में सदर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार शाम को चूरू एसपी जय यादव स्वयं सदर थाना पहुंचे और पूरी टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
एसपी जय यादव ने बताया- जोगलसर निवासी मालाराम नायक (32) पुत्र नारायणराम नायक ने मंगलवार शाम 7 बजे गेड़ाप गांव से एक बच्ची को अगवा कर लिया। परिजनों से सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र झाझड़िया के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया।एसपी जय यादव ने बताया कि टीमों ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को नागौर जिले की जायल तहसील के डोडू माजरा से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।पूछताछ में आरोपी मालाराम ने पुलिस को बताया- वारदात को अंजाम देने के लिए उसने सुजानगढ़ शहर से एक बाइक और मोबाइल चोरी की थी। आरोपी चोरी की बाइक पर बच्ची को बैठाकर सुजानगढ़ के कई गांवों में घुमाता रहाबच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन में सदर थाना सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया के साथ एसआई गोपाल सिंह, एएसआई तनसुखराम नैन, कांस्टेबल यशपाल, बिड़दाराम, मुकेश, मेघाराम, जयराम, निर्मला, सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार और दोलाराम की विशेष भूमिका रही।