फ़सल बीमा, स्मार्ट मीटर विरोध और कलेक्ट्रेट प्रदर्शन पर बनी रणनीति
रतनगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी रतनगढ़ के नेतृत्व में रविवार को हरदेसर गांव की चौपाल पर किसानों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्राम समिति का गठन किया गया और फ़सल बीमा, स्मार्ट मीटर विरोध व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
नई समिति का गठन
बैठक में किसानों ने नई ग्राम समिति चुनी –
- अध्यक्ष: गोपाल राम ढाका
- उपाध्यक्ष: भंवर सिंह राठौड़, खिराजा राम प्रजापत
- मंत्री: सीताराम महर्षि
- सभाध्यक्ष: रामलाल बड़जाती
फ़सल बीमा और गिरदावरी पर चर्चा
ब्लॉक अध्यक्ष मदन जाखड़ ने किसानों को फ़सल बीमा, बीमा क्लेम, गिरदावरी और क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जाति और पार्टीबाजी से ऊपर उठकर किसान सभा से जुड़ना ही किसानों की मजबूती है।
स्मार्ट मीटर का विरोध
उन्होंने किसानों को अपने घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देने का आह्वान किया।
जाखड़ ने कहा –
“स्मार्ट मीटर डिजिटल मीटर से दोगुना यूनिट दिखाता है। सरकार और कंपनी किसानों पर जबरन थोपना चाहती है, जबकि इसका विरोध पूरे देश में हो रहा है।”
15 सितम्बर को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
सभा में निर्णय लिया गया कि बकाया फ़सल बीमा क्लेम, बिजली-पानी और स्मार्ट मीटर विरोध को लेकर 15 सितम्बर 2025 को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।
बैठक में मौजूद किसान
इस अवसर पर प्रताप सिंह, संजय पूनिया, हरीश चिनिया, महावीर ढाका, जगदीश खीचड़, लालचंद ढाका, समंदर चिनिया, ताराचंद प्रजापत, चैनाराम, राजेंद्र ढाका, डाल सिंह, सुरेंद्र पुनिया, नरपत सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।