Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मकर संक्राति पर्व पर पतंगबाजी का समय सवेरे 10 से शाम 4 बजे तक

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा सुबह-शाम पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया है। पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पूर्व 30 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार, धातुओं के मिश्रण से बने मांझे तथा चाईनीज मांझे के उपयोग पर रोक लगाई गई है।