Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कोहरे के कहर के चलते कार और कन्टेनर की भिड़ंत, दो की मौत

चूरू में आज कोहरे का कहर देखने को मिला। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर गांव ढाढर के पास कोहरे की वजह से कार और कन्टेनर की भीषण भिडन्त हो गयी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक शख्स घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा के जिला फतेहाबाद निवासी एक परिवार के तीन लोग मुकाम जा रहे थे कि गांव ढाढर के पास कार कन्टेनर से टकरा गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गये और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बाद डीएसपी महेन्द्र पारीक सहित सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व मृतकों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये हैं। मृतको की पहचान भूपसिंह बिश्नोई एवं किशन कुमार के रूप में हुई है।