Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

कुई में गिर जाने से एक किशोरी की मौत

निकटवर्ती गांव भोजलाई में

सुजानगढ़, निकटवर्ती गांव भोजलाई में गांव के सार्वजनिक तालाब पर बनी कुई में गिर जाने से बुधवार को सुबह एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस को इस सम्बंध में मृतका के भाई भादरराम पुत्र अर्जुनराम नायक निवासी भोजलाई ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसके पिता की मृत्यु करीब चार-पांच साल पहले हो गई थी, जिसके बाद उसकी बहन अनु मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। बुधवार को सुबह अनु (16) घर पर नहीं मिली तो गांव में पता करने पर तालाब के पास बनी हुई में उसका शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से कुई से बाहर निकलवाया। उसके बाद पीडि़त परिवार की रिपोर्ट लेकर पुलिस ने शव को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां से बाद पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया गया।