Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कुसुमदेसर में लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह पुस्तकालय का उद्घाटन

Inauguration of modern library in Kusumdesar village

रतनगढ़ (चूरू)। कुसुमदेसर ग्राम पंचायत में लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह की याद में बनाए गए आधुनिक एवं वातानुकूलित पुस्तकालय का उद्घाटन सोमगिरी महाराज के कर-कमलों से हुआ। सरपंच अनीता/पवन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुस्तकालय का निर्माण करवाया गया।

इस अवसर पर भाजपा युवा नेता पवन सिंह राठौड़ ने कहा कि –

“बच्चों को अब पढ़ाई के लिए रतनगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। यह पुस्तकालय बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है और जनरल साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।”

कार्यक्रम में रुक्मानद (पूर्व प्रधानाचार्य), सुल्तान सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य), किशन सिंह, बजरंग लाल, भगवान PTI, रिखाराम, भवानी शंकर शर्मा, गिरधारी सिंह, भगवान मेघवाल, ताराचंद प्रजापत सहित कई ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पुस्तकालय के उद्घाटन से गांव और आस-पास के छात्रों को बेहतर पठन-पाठन की सुविधा मिलेगी। यह गांव में बना पहला पुस्तकालय है, जिससे शिक्षा के प्रति नई जागरूकता आएगी।