Posted inChuru News (चुरू समाचार)

लाडो को घोड़ी पर बैठाकर दिया सम्मान, निकाली बंदोरी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बदलते परिवेश में जहां बेटियों को माता-पिता अधिक तवज्जों देते हैं, ऐसे में अब शादियों के दौरान लाडो को रथ पर बैठाकर बंदोरी भी निकाली जा रही है। मामला रतनगढ़ के वार्ड संख्या 28 का है। जहां चार बेटियों के पिता ने अपनी बेटी की शादी से पूर्व बंदोरी निकालकर समाज के समक्ष बेटा व बेटी का भेद मिटाने का संदेश दिया। वार्ड के भंवरलाल टेलर व उषा टेलर की बेटी अंतिमा की शादी चार मार्च को है। लाडो की शादी से पहले बंदोरी निकालकर परिजनों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया है। एडवोकेट पूर्णिमा लढा ने बताया कि समाज में इस प्रकार की पेश की जा रही मिशाल अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर सचिन, जयप्रकाश,अनुराग, सुनिता बबेरवाल , विकास सैनी, अवधेश तोलम्बिया,मंजूदेवी लढा ,सहित वार्ड के काफी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित थे।