8 लोग गिरफ्तार, पुलिस तैनात
चूरू सुभाष प्रजापत ज़िले के राजलदेसर कस्बे में रविवार को वार्ड संख्या 28 स्थित कब्रिस्तान के पास एक विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई।
सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए।
थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में ज़मीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ, जिसे बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश दी।
लेकिन जब स्थिति सामान्य नहीं हुई, तो दोनों पक्षों के आठ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं:
- आनंद पंवार (35), निवासी वार्ड 41, रतनगढ़
- कालू वाल्मीकि (50)
- नरेंद्र चांवरिया (22)
- नत्थूराम पंवार (35)
- शुभकरण वाल्मीकि (20)
- श्रीकृष्ण चौमाल (57), निवासी वार्ड 34, रतनगढ़
- मुकेश शर्मा (36), निवासी वार्ड 10, चूरू
- विनोद बैगवानी (58), निवासी वार्ड 28, राजलदेसर
पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आगे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।