Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

बाड़े पर गिरी आकाशीय बिजली, सीमेंट का टीनशेड और दीवार टूटी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर के पास गांव भोजन में आकाशीय बिजली गिरने से पशुओं के लिए बना टीन का छप्पर टूट गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। गांव के नवीन सिंह राठौड़ ने बहताया कि आसपास के क्षेत्र में बारिश शुरु हो गई।बारिश के दौरान गांव के संजय शर्मा पुत्र विद्याधर शर्मा के घर बने पशुओं के छप्पर पर तेज धमाके के साथ बिजली गिर गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। बिजली गिरने से छप्पर पर लगी सीमेंट की टीन और दीवार टूट गई। गनीमत रही कि हादसे के समय अंदर को पशु नहीं बंधा था।