Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रसद विभाग की टीम ने सिलेंडरों को किया जब्त

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] खाद्य विभाग की टीम ने शहर की सरदारशहर बाईपास रोड पर स्थित एक दुकान पर कार्रवाई करते हुए सिलेंडरों को जब्त किया है। खाद्य विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक सम्पत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई है। परवर्तन निरीक्षक संपत कुमार ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत शहर के सरदारशहर बाईपास स्थित एक दुकान से तीन कॉमर्सियल, एक एचपी तथा 9 इंडेन के घरेलू सिलेंडरों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।