Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रसद विभाग ने की होटल में अवैध सिलेंडर रिफलिंग पर कार्रवाई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रसद विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए गांव लोहा में स्थित एक निजी होटल के परिसर से सिलेंडर रिफलिंग में काम लिए जा रहे उपकरणों को जब्त किया है तथा प्रकरण दर्ज कर जिला कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा। रसद विभाग के प्रर्वतन अधिकारी अंशु तिवाड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग ने उक्त कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गांव लोहा में एक निजी होटल के परिसर में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की रिफलिंग करने की सूचना पर रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा वहां रिफलिंग में काम लिए जा रहे आठ घरेलू सिलेंडर, दो रिफलिंग मशीन तथा एक पाईप को जब्त कर 40 वर्षीय रामचंद्र पुत्र न्यांगलाराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा।