Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

लोक परिवहन बस व बाईक की हुई टक्कर

न्यू लिंक रोड़ पर स्थित चौधरी गेस्ट हाऊस के पास

रतनगढ़, स्थानीय न्यू लिंक रोड़ पर स्थित चौधरी गेस्ट हाऊस के पास लोक परिवहन बस व बाईक की आमने सामने हुई टक्कर से बाईक सवार 23 वर्षीय युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील के ग्राम बण्डवा निवासी सुनीलकुमार शर्मा मोटरसार्ईकिल पर शहर आया हुआ था। शहर के कार्य से फ्री होकर वापस अपने गांव जा रहा था कि न्यू लिंक रोड़ पर स्थित चौधरी श्मशान घाट के पास सामने से आ रही लोक परिवहन बस से टकरा जाने से घायल हो गया। घायल युवक को राजकीय जालान चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना को लेकर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में आक्रोशित लोगोंं ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद है व भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए काफी समय पूर्व बड़ेे बड़े गाटर भी लगाये गये थे लेकिन समय बीत जाने के साथ गाटर उखड़ गये और भारी वाहनों का आगमन बदसुरत जारी है।