जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने छापर एवं बीदासर नगर पालिका का किया निरीक्षण,
एफएसटीपी एवं गैनाणी का अवलोकन कर दिए निर्देश, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, छापर पालिकाध्यक्ष श्रवण माली, एडीएम मंगलाराम पूनिया, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार सुदेश महला सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिले के छापर एवं बीदासर नगर पालिका का निरीक्षण किया तथा एफएसटीपी एवं गैनाणी का अवलोकन कर अधिकारियों को समुचित दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि बेहतरीन नागरिक सेवाओं के लिए प्रयास करें तथा इसके लिए इसके लिए टीम मुस्तैद रहे। नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। हम इस दिशा में संकल्पित होकर समुचित प्रयासों के साथ बेहतरीन प्रबंधन करें।
उन्होंने कहा कि आगामी बरसात को देखते हुए अभी से सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। पालिका क्षेत्रों में स्थित सभी नाले- नालियों की सफाई करवाएं तथा गैनाणी का पानी खाली करवाएं। बरसात के दौरान पानी भराव क्षेत्रों के लिए प्रबंधन करते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। पंप हाउस, मोटरें आदि सुचारू रखें।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में दीवारों पर रंग – रोगन, पेंटिंग आदि करवाएं तथा सौन्दर्यकरण पर विशेष फोकस करें।
जिला कलक्टर सुराणा ने बीदासर नगर पालिका कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति जांच की तथा कार्यालय व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। सुराणा ने कहा कि संसाधनों के विकास के साथ कार्मिकों व टीम के बेहतरीन प्रबंधन से समुचित सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि एफएसटीपी का कनेक्शन करवाकर 15 अप्रैल तक सुचारू रूप से चालू किया जाए। इसी के साथ एमआरएफ को चालू करवाएं। बरसात के मौसम के मध्यनजर अभी से ही समस्त तैयारी कर लें।
उन्होंने यूडी टैक्स वसूली के साथ लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बीदासर पंचायत समिति, कचरा डंपिंग यार्ड, एफएसटीपी का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आमजन ने जिला कलक्टर को बीदासर पालिका में सफाई, अतिक्रमण से संबंधित समस्याएं रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बीदासर ईओ कुंदन देथा ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इसी के साथ सुराणा ने बीदासर में कृषि मंडी खोलने के लिए चिन्हित भूमि का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, बीदासर तहसीलदार सुदेश महला भी साथ रहे।
जिला कलक्टर ने छापर में गैनाणी, एफएसटीपी, पालिका कार्यालय, कचरा डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। छापर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रवण माली, ईओ भवानीशंकर पारीक ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।