Posted inChuru News (चुरू समाचार)

आदर्श विद्या मंदिर स्कूलों की प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर स्कूलों की प्रबन्ध समिति, प्रधानाचार्य तथा आचार्य व आचार्या की चिंतन बिन्दु क्रियान्वयन बैठक का शुभारंभ शुक्रवार को जिला सचिव त्रिविक्रम अपूर्वा, सह सचिव मनीष बैदी, अध्यक्ष रामगोपाल मुरारका, उच्च माध्यमिक व्यवस्थापक रामवतार शर्मा, रामलाल स्वामी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। स्थानीय प्रधानाचार्य सुनील कुमार महर्षि द्वारा मंचस्थ अतिथियों का परिचय करवाया। बैठक के उद्घाटन सत्र में जिला सचिव अपूर्वा ने विद्या भारती का परिचय एवं लक्ष्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य अपना कौशल बढ़ाते हुए छात्रों का कौशल किस प्रकार बढ़ा सकते है इस पर विचार करना है । बेदी द्वारा शिक्षा क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों तथा विद्या भारती की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि विद्या भारती की योजना को धरातल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है इस पर चिन्तन होना चाहिए। संगठन के कार्यकर्ता को जिम्मेदारी पूर्वक लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करना चाहिए | चिंतन बैठक में विनोद कुमार वर्मा व रामवतार शर्मा ने अपने विचार रखे। इस चिन्तन बैठक में समिति सदस्य ओमप्रकाश जांगिड़, प्रधानाचार्य लोकेश कुमार चौमाल, नरेन्द्र चौमाल, ताराचंद्र शर्मा, शरद शर्मा, नंदकिशोर ताम्रायत, नागरमल प्रजापत, कृपाशंकर स्वामी, अमरचन्द दायमा सहित स्कूलों के 55 कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।