Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

प्रदेश के युवा, बेरोजगार,जवान,किसान की आवाज बनकर दहाड़ेंगे मनोज न्यांगली

जयपुर, विधानसभा सत्र शुरू होते ही बड़ी संख्या पीड़ित बेरोजगार मिले न्यांगली से

विधानसभा के सामने न्यांगली ने किया प्रेस को सम्बोधित

गत सरकार ने पांच वर्ष तक भर्तियों को रखा लंबित

नई सरकार से युवाओं को बड़ी उम्मीद,रीट की लंबित भर्तियां होनी चाहिए पूर्ण

सरकार ने अनसुना किया तो विधानसभा व सड़क पर लड़ेंगे लड़ाई

एडिशनल डिग्री व सीमावर्ती महिलाओं का मुद्दा भी उठाएंगे प्रमुखता से