Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

मरी वृद्ध महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी

चूरू टै्रक पर ग्राम मालपुरा के पास टे्रन की चपेट में आने से

रतनगढ़, गत सप्ताह स्थानीय चूरू टै्रक पर ग्राम मालपुरा के पास टे्रन की चपेट में आने से मरी वृद्ध महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। रतनगढ़ थाना इंचार्ज भूपेन्द्र सोनी ने उक्त महिला की तस्वीर जारी कर स्थानीय मीडिया से निवेदन किया कि अज्ञात महिला की कटने की सूचना व उसकी फोटो आप लोग अपने अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित कर पुलिस का सहयोग करें।