Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मारोठिया बने राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा चूरू के जिला उपाध्यक्ष

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा की बैठक प्रजापति भवन में जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह कठौड़ की अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट दीनदयाल प्रजापति ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में प्रजापत समाज की अहम भूमिका रहेगी। समाज को एकजुटता के साथ चुनाव की तैयारी करनी चाहिए । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कठोड ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आर सी कुमावत की सहमति से रतनगढ़ निवासी तिलोक चन्द मारोठिया को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया । इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्र मारोठिया, प्रजापति समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबूलाल सिरसवा, एडवोकेट कुलदीप कुमावत, भीमराज भोभरिया, मिलाप बासनीवाल, सुनील मारोठिया, नवीन नोखवाल, लालचंद मारोठिया व हनुमान बारबाल सहित समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया तथा लगातार दूसरी बार नियुक्ति पर तिलोक चन्द मारोठिया को बधाई दी।