Posted inChuru News (चुरू समाचार)

दैनिक योगकक्षा प्रांगण में किया औषधिय पौधो का रोपण

योगमय जीवनशेली ही है आरोग्य का आधार_- योगाचार्य

चूरू, जिले की तहसील राजगढ़ में साँखू फोर्ट स्थित आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय होम्योपैथिक ओषधालय प्रांगण में आज ओषधिय पौधे अश्वगन्धा, गुड़हल, गिलोय, नीलकंठ, शतावरी, नागदौन, सुदर्शन, पथरचट्टा, चमेली, नीमगीलोय, हार्श्रृंगार, मिठानीम, एरण्ड, अड़ूसा, निर्गुण्डी, सदाबहार, दूर्वा, बिच्छूवटी,छुईमुई आदि के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने योगासनों का अभ्यास करवाते हुए औषधिय पौधों का आरोग्य में महत्व और प्रयोगों की जानकारी केसाथ आर्ष विज्ञान साहित्य स्वाध्याय केनिमित्त वितरण किया और केन्द्र प्रभारी डॉ नवीन बेनीवाल के सानिध्य तथा चंद्रकला कम्पाउडर,योग प्रशिक्षक नरेन्द्र कुमार से विभिन्न आयुष सेवाओं नियमित योगाभ्यास,जाँच,ओषधियां,प्रकृती जाँच(वात पित्त _कफ सत रज तम)एवं होम्योपैथिक परामर्श,निदानात्मक पथ्य अपथ्य व औषधि आदि का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस मौके पर पवन मोहता,मनोज मेघवाल,मुंशी टेलर,अमन निमीवाल,आर्यन,शिवम,भूपेंद्रसिंह,अजित,रोहित गोस्वामी,संदीप जाखड़,पंकज धानिया,मनीष दुग्गल,सुमित काजला,योगेश,इंदु स्वामी,संजय जांगिड़,पवन गोस्वामी आदि योगसाधक उपस्थितजनों ने योगभ्यास से स्वस्थ जीवनशेली व वृक्षों से शुद्ध पर्यावरण संरक्षण के अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया । तेजपाल फौजी व संदीप फौजी ने इस अभियान में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।