एचएमपी सामान्य वायरस है, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं – जिला कलेक्टर

यह वायरस घातक नहीं है – सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह सीकर, देश में कुछ राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के कुछ केस सामने आए हैं, लेकिन इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस सन्दर्भ में जिला कलेक्टर ने आज सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के साथ इस वायरस […]

मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर

झुंझुनूं, मंगलवार को जिले इन स्थानों पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ब्लॉक चिड़ावा में नुनिया गोठड़ा, झुंझुनूं में इस्लामपुर और गुढ़ा गोड़जी, मलसीसर में सोनासर, मंडावा में वाहिदपूरा, नवलगढ़ में केरू एवं जाखल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना आयोजित किए जाएंगे।

ढूकिया हॉस्पिटल में न्यूरो विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी व यूरोलॉजीस्ट डॉ सजाद सुल्तान लोन का किया अभिनंदन

सभी विभागों की OPD व INDOOR नियमित सेवाये मिलकर ढूकिया हॉस्पिटल को बनाती है सुपर मल्टी स्पेशलिटी सेंटर – डॉ मोनिका ढूकिया झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पिटल में डॉ नितिन चौधरी,न्यूरो विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट (डॉक्ट्रेट नेशनल बोर्ड), पूर्व चिकित्सक AIIMS जोधपुर एव यूरोलॉजिस्ट डॉ सजाद सुल्तान लोन (गुर्दा एव मूत्र रोग विशेषज्ञ),पूर्व चिकित्सिक गेटवेल हॉस्पिटल का गुलदस्ता […]

यूटीबी चिकित्सकों के काउंसलिंग 6 जनवरी को

झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झुंझुनूं की ओर से अस्थाई आधार पर चिकित्सक की भर्ती के लिए 11 सितंबर को जारी विज्ञप्ति द्वारा मांगे गए आवेदनों के लिए काउन्सलिंग 6 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी ।सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 36 पदों के लिए सितंबर माह में आवेदन मांगे गए थे जिसके […]

एक्शन में झुंझुनू सीएमएचओ : हासलसर एएनएम को बीसीएमओ ऑफिस के लिए किया एपीओ

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बड़ागांव में आयुष्मान आरोग्य शिविर का किया निरीक्षण झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को बड़ागांव में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर साढ़े चार बजे शिविर में पहुंचे और सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ से एक एक से […]

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में नदारत मिले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, नोटिस जारी

बीसीएमओ डॉक्टर मुकेश भूपेश ने कर्मचारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत छापोली में बुधवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन प्रातः 9:00बजे से 5: 00बजे तक किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारत मिले। डॉक्टर मुकेश भूपेश ने राज कार्य में […]

चिड़ावा–सिंघाना हाईवे : दुर्घटना होने पर अब तुरंत मिलेगी चिकित्सा सुविधा

पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने दिखाए हरी झंडी झुंझुनूं, चिड़ावा से सिंघाना बीच हाइवे पर आशंकित दुर्घटनाओं के मध्य नजर तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए आदर्श गांव गाडाखेड़ा को नई एंबुलेंस प्रदान की गई है जिसको पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत और सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने हरी झंड़ी दिखाकर […]

सीएमएचओ डॉ गुर्जर के निरीक्षण में 5 कार्मिक अनुपस्थित, कर्मचारीयों को थमाए नोटिस

सिंघाना सीएचसी और बीसीएमओ ऑफिस का निरीक्षण झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को ऑफ होने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले जाकर चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया तो 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले जिन्हें 17 सीसी के कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर दोपहर 2.45 बजे सामूदायिक स्वास्थ्य […]

जिला चिकित्सालय में हुई पाइलोनिडल साइनस की सफल प्लास्टिक सर्जरी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ मे डॉ. सुनिल सर्राफ कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी की अगुवाई मे पाइलोनिडल साइनस की सफल सर्जरी संपन्न हुई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया की 24 वर्षीय पुरुष राहुल (बदला हुआ नाम) निवासी सीकर पिछले करीब 5 माह से पाइलोंनिडल साइनस से परेशान था। परिजनो द्वारा जिला […]

डॉ राजबीर सिंह राव को मिला बीडीके पीएमओ के डीडीओ पावर

अब तक कार्यवाहक पीएमओ के रूप में कार्यभार संभाले हुए थे डॉ राव डॉ राव को डीडीओ पावर मिलने से स्टाफ में खुशी का माहौल, डीडीओ पावर के अभाव में अब तक रुके हुए काम होंगे पूरे।

Video News – झुंझुनू के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बीडीके पर एक बार फिर लगे आरोप

इस बार महिला का प्रसव बीच में छोड़ देने और लापरवाही के लगे है आरोप शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

आज 9 गांवों में लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर

उपलब्ध रहेगी जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं झुंझुनूं, जिले के गांवों में 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का शुभारंभ रविवार को किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वाेत्तम, सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलध कराना है।डॉ गुर्जर ने बताया […]

डॉ छोटेलाल गुर्जर ने चिकित्सा मंत्री का जताया आभार

झुंझुनूं, डॉ छोटेलाल गुर्जर ने झुंझुनूं सीएमएचओ पद पर नियुक्ति आदेश के बाद मंगलवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से शिष्टाचार भेंट कर उनका आभार जताया। डॉ गुर्जर ने चिकित्सा मंत्री खींवसर को विश्वास दिलाया कि पूर्व की भांति जिले के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और आम आदमी तक सेवाओं की […]

राज्य सरकार ने फिर से मेरे ऊपर विश्वास जताया है – सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर

डॉ छोटेलाल गुर्जर ने गृहण किया सीएमएचओ झुंझुनूं का पदभार झुंझुनू, डॉ छोटेलाल गुर्जर ने एक बार फिर से झुंझुनू में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उनका कहना था कि राज्य सरकार ने एक बार फिर से मेरे ऊपर विश्वास जताया है और मैं राज्य सरकार की […]

डॉ छोटेलाल गुर्जर फिर बने झुंझुनूं सीएमएचओ

संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने जारी किए डॉ गुर्जर के नाम के आदेश, जुलाई तक थे झुंझुनूं सीएमएचओ, उसके बाद निदेशालय जयपुर में थे पदस्थापित ।

महिला स्वास्थ्य कार्यकता प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू

सीएमएचओ ने स्टॉफ को किया पाबंद झुंझुनूं, महिला स्वास्थ्य कार्यकता प्रशिक्षण 2024–25 प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है । आवेदनों की प्राप्ति जांच सहित प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने चार कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर पाबंद किया है। सीएमएचओ डॉ दयानंद ने बताया कि 2 […]

डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने सीकर जिले की तीन 108 एम्बुलेंस का किया औचक निरीक्षण

झुंझुनूं, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने शनिवार को सीकर जिले की तीन 108 एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण किया। डॉ सर्वा ने बताया कि सीएचसी रामगढ़ और पीएचसी हर्षावा की गाड़ी सही अवस्था में मिली, पीएचसी तेजसर फतेहपुर की गाड़ी ऑफ रोड़ मिली। उसका मेंटिनेंस का काम करवाकर सेवा के लिए तैयार हुई थी। […]

संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं स्टेट नोडल अधिकारी धौलपुरिया ने किया औचक सीधा संवाद

सीकर, निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं स्टेट नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ सत्य नारायण धौलपुरिया ने सीकर जिले के स्वास्थ्य कर्मियों से “औचक सीधा संवाद” किया। उन्होंने वीडियो कॉल कर स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सको से mchn व प्रसूति नियोजन दिवस पर की गईं गतिविधियों की जानकारी ली।

रींगस सीएचसी में हुई कैंसर की स्क्रीनिंग

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जयपुर से आई मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की टीम ने रोगियों की कैंसर की स्क्रीनिंग की। साथ ही लोगों को कैंसर से बचाव, लक्षण व उपचार की जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि […]

Video News – साढ़े पंद्रह घंटे चला झुंझुनू में जिंदगी – मौत के साथ लापरवाही का तमाशा

केंद्र में रही जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही झुंझुनू, ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा, मौत से भी ख़त्म जिसका सिलसिला होता नहीं, जिगर मुरादाबादी की इस शायरी की तरह एक विमंदित युवक रोहतास की मौत का सिलसिला भी खत्म हुआ नहीं लगातार यह लोगों में चर्चा का विषय बना […]

Video News – झुंझुनू में मुर्दा हुआ जिन्दा या जिन्दा को डॉक्टरों ने बताया मुर्दा ! पीएमओ सहित तीन ससपेंड

दाहसंस्कार के लिए चिता पर लिटाया तो चलने लगी सांसें झुंझुनूं, झुंझुनू जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक जिंदा आदमी का पोस्टमार्टम कर दिया गया। उसे मृत मानकर डीप फ्रीजर में भी रख दिया गया। एक संस्था के […]

जरूरी हो तो ही लिखें एंटीबायोटिक दवाएं – सीएमएचओ

चिकित्सक एवं सीएचओ को गैर जरूरी एंटीबायोटिक्स नहीं लिखने की दिलाई शपथ झुंझुनूं, गैर जरूरी एंटीबायोटिक्स नहीं लिखने को लेकर सीएमएचओ ऑफिस में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देकर चिकित्सकों और प्रैक्टिशनर को जागरूक किया गया। सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों और सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को मरीजों को वास्तविक […]

जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ में हुई चमड़ी के कैंसर की सफल सर्जरी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ मे डॉ. सुनिल सर्राफ , कनिष्ठ विशेषज्ञ , सर्जरी की अगुवाई में  स्किन कैंसर की सफल सर्जरी संपन्न हुई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया की 45 वर्षीय पुरुष,गोपाल (बदला हुआ नाम),निवासी सीकर पिछले करीब 4 माह से पांव में घाव एवं दर्द से परेशान था। […]

मुख्यमंत्री ने ली चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक : स्वास्थ्य विभाग में 48 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन

आपणो स्वस्थ राजस्थान राज्य सरकार की प्राथमिकता, अन्तिम व्यक्ति तक सुनिश्चित किया जाए सुलभ एवं सस्ता इलाज – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता को सस्ती, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। हम अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने […]

चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4008, हॉस्पिटल केयर टेकर के 32 एवं अनुकम्पा नियुक्ति के 48 पदों पर पदस्थापन आदेश जारी जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों के कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जा […]

डॉ सर्वा ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

झुंझुनूं, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने गुरुवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंजुसर, पातुसरी पर आयोजित आयुष्मान आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने एन सी डी कार्यक्रम के तहत की जा रही बीपी, शुगर, कैंसर, स्ट्रोक […]

ढुकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में PSA निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन कल

झुन्झुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में 12.11 2024, मगलवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क PSA जॉच कैंप का आयोजन किया जायेगा। डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि जिन की उम्र 50 साल से अधिक है या बार-बार पेशाब आने की समस्या, एक बार में पेशाब पूरा […]

कृत्रिम/ सहायक अंग उपकरणों के लिए शिविर में लिए जाएंगे आवेदन

चूरू, राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य भर में दिव्यांगों को दिए जाने वाले कृत्रिम-सहायक अंग, उपकरणों के वितरण के क्रम में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने ब्लॉकवार शिविर लगाकर दिव्यांगजनों से ऑफलाइन आवेदन लेने के निर्देश प्रदान किए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के […]

182 चिकित्सा संस्थानों में पीपीपी मोड पर जल्द उपलब्ध होगी हीमोडायलिसिस सुविधा

जयपुर, राज्य सरकार प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर उन्नयन सुनिश्चित कर रही है। बड़े शहरों के साथ-साथ कस्बों एवं गांव-ढाणी तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता के साथ मिले, इसके लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसी दृष्टि से प्रदेश में करीब 182 चिकित्सा संस्थानों पर डायलिसिस सुविधा चरणबद्ध रूप […]

ढूकिया हॉस्पिटल में सजना देवी का हुआ कैशलेस सफल घुटना प्रत्यारोपण

झुंझुनू, जिले के गांव चनाना निवासी सजना पत्नी महेंद्र सिंह को ढूकिया हॉस्पिटल में घुटनों के दर्द से राहत मिल गई। सजना देवी का डॉ महेन्द्र द्वारा कैशलेश घुटना प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि सजना देवी ऑपरेशन के 24 घंटे के भीतर ही चलने लगी व एकदम स्वस्थ है ! सजना देवी ने बताया […]

डॉ दयानंद सिंह को मिला सीएमएचओ का डीडीओ पावर

सैकड़ों कर्मियों को दिवाली पर मिल सकेगी सैलरी झुंझुनूं, सीएमएचओ पद के लिए डॉ दयानंद सिंह को डीडीओ पावर के आदेश सोमवार को निदेशक जन स्वास्थ्य ने जारी कर दिए जिसकी बदौलत सैंकड़ों कर्मियों को दिवाली पर सैलरी मिल सकेगी। उल्लेखनीय हैं कि 15 अक्टूबर को डॉ राजकुमार डांगी को सीएमएचओ पद से हटा कर […]

टीबड़ा हॉस्पिटल सीकर में डायलिसिस सेंटर शुरू

सीकर, बसंत विहार स्थित टीबड़ा हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनों युक्त डायलिसिस सेंटर की सेवा शुरू हो गई है। टीबड़ा हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन युक्त डायलिसिस यूनिट के शुभारंभ से क्षेत्र के किडनी में मरीजों के लिए यह सेवा काफी उपयोगी साबित होगी डायलिसिस सेंटर में आयुष्मान योजना, RGHS, ECHS लाभार्थियों के अलावा प्राइवेट स्वास्थ्य कार्ड […]

यूटीबी चिकित्सक भर्ती काउंसलिंग स्थगित

झुंझुनूं, जिले के चिकित्सा विभाग में यूटीबी चिकित्सक भर्ती के लिए बुधवार 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि मंगलवार को विधानसभा उप चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से बुधवार को सूचना सभागार में आयोजित होने वाली दस्तावेज सत्यापन काउंसलिंग प्रक्रिया को […]

सीएमएचओ झुंझुनू डॉक्टर राजकुमार डांगी का हुआ तबादला

झुंझुनू, झुंझुनू के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार डांगी का स्थानांतरण उप नियंत्रक जिला चिकित्सालय चूरू के रिक्त पद पर कर दिया गया है। डॉक्टर डांगी को आज मध्यान्ह पश्चात कार्य मुक्त करने के लिए आदेशित किया है। संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर जोन के द्वारा आज यह आदेश निकला गया […]

Video News – झुंझुनू के निजी अस्पताल पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

अस्पताल में महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने पर मौत झुंझुनू, झुंझुनू शहर में तीन नंबर रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार रात को एक महिला की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दी है। झुंझुनूं के वार्ड नं. 40 […]

दुबई से आया मौलासर का युवक आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती, चिकन पॉक्स पाया गया

एहतियातन मंकी पॉक्स की जांच के लिए सैंपल एसएमएस भेजा , फिलहाल प्रदेश में मंकी पॉक्स का कोई रोगी नहीं जयपुर, प्रदेश में मंकी पॉक्स को लेकर फिलहाल कोई रोगी सामने नहीं आया है। इस रोग को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है तथा भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के […]

अलवर के सिंथेटिक माल से बिगड़ता झुंझुनू का स्वास्थ्य, निगरानी के नाम पर महज खाना पूर्ति

आने को है त्यौहार तो अलवर का सिंथेटिक माल भी आपकी थाली में पहुंचने के लिए तैयार झुंझुनू, नवरात्र से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ त्यौहारी सीजन का भी आगाज हो जाता है और लंबे समय से सुस्त पड़े बाजार में भी रौनक देखने को मिलती है। बात खाद्य सामग्री से जुड़ी करें तो […]

डेंगू के डंक की दस्तक के बाद झुंझुनू आए जेडी डॉ धौलपुरिया

फिल्ड विजिट और मीटिंग कर दिए निर्देश झुंझुनूं, डेंगू कंट्रोल के लिए आए जेडी डॉ एस एन धौलपुरिया ने सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने फील्ड विजित कर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी और पीएमओ डॉ संदीप पचार के साथ मीटिंग बुलाकर नई रणनीति बनाई जिसको जिला कलेक्टर रामवतार मीणा को अवगत करवाया गया। […]

ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में कल होगा PSA निःशुल्क जॉच शिविर का आयोजन

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में 08.10.2024, मगलवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क PSA जॉच कैंप का आयोजन किया जायेगा। डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि जिन की उम्र 50 साल से अधिक है या बार-बार पेशाब आने की समस्या, एक बार में पेशाब पूरा ना […]

RMC द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन का प्रकरण : अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर रजिस्ट्रार तत्काल प्रभाव से निलंबित

चिकित्सा मंत्री के निर्देशों पर 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित जयपुर, राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन के प्रकरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा को तुरंत प्रभाव […]