Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मंगल महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री मंगलदत्त विद्यालय की कार्यकारिणी की बैठक मंगल महोत्सव की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के सानिध्य में बद्रीप्रसाद बंशीया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंगल महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर फ्लैक्स लगाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने, अतिथियों से वार्ता कर उन्हें निमंत्रण देने व विशिष्ट जनों को सम्मानित करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बनवारीलाल बील, मनोज जोशी, ओमप्रकाश मंगलहारा, पवन माटोलिया, रामकिशन नोहाल, मधुसूदन माटोलिया, हरिशंकर मंगलहारा, हिरालाल नोहाल, दिपक डिडवानिया सहित कई जनों ने अपने विचार रखते हुए मंगल महोत्सव जोर – शोर मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सत्यनारायण सेवदा, भागीरथ चोटिया, बुधमल माटोलिया, आसुतोष पुरोहित, हरिराम मंगलहारा, शशी नोहाल व नथमल जोशी आदि उपस्थित थे।