Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

मेगा हाइवे पर कार-बाइक भिड़ंत में दो युवक गम्भीर घायल

कार चालक ने करवाया मामला दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मेगा हाइवे पर देर रात्रि को कार व बाइक भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए। घायलों को टोल एम्बुलेंस राजकीय अस्पताल लेकर आई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 5 निवासी 24 वर्षीय भरत सोनी एवं 23 वर्षीय प्रेमकुमार सोनी बाइक पर सवार होकर नोखा से रतनगढ़ आ रहे थे कि मेगा हाइवे पर सामने से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। वहीं कार चालक तेजपाल पूनिया निवासी सैनिक बस्ती चूरू ने लापरवाही से बाइक चलाकर कार को टक्कर मार कर नुकसान करने का पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है।