Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

मेहतर समाज एकता मंच ने बजट पर किया ख़ुशी का इजहार

चूरू, मेहतर समाज एकता मंच व मनोनीत पार्षद अशोक पवार वाल्मीकि के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा दिए गए भाषण बजट में जनहित लोक कल्याणकारी योजनाओं को राजस्थान की जनता के सम्मुख समर्पित करने तथा 30,000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा पर चुरू के हृदय स्थल गढ़ चौराहे पर युवाओं व महिलाओं की सैकड़ों की तादाद में पटाखे फोड़ कर तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चुरू कांग्रेस के जिंदाबाद के नारों लगाए गए। इस अवसर पर मेहतर समाज एकता मंच के संयोजक राकेश पंवार मुन्नालाल ,प्रीत, रवि पवार हेमंत कुमार हर्ष पवार सोनू दिनेश कुमार ,आचू देवी, विनय चंदेलिया, सुनीता देवी आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।