Posted inChuru News (चुरू समाचार)

शैक्षणिक संस्थानों के आगे स्पीड ब्रेकर हेतु दिया ज्ञापन

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को

चूरू, शहर के सभी स्कूल व कॉलेजो के आगे स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के लिए अभिभावकगण ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले डॉ जे बी खान ने बताया कि शहर के शिक्षण संस्थानों स्कूल व कॉलेज के आगे स्पीड ब्रेकर के अभाव में सदैव बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है तथा विद्यार्थियों को सड़क पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हकीम अहमद ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय, लोहिया महावविद्याल, जैन स्वेताम्बर स्कूल, बागला बॉयज स्कूल के मुख्य सड़क पर स्थित होने पर सबसे अधिक खतरा बना रहता है। एडवोकेट संजय भाटी ने बताया कि लगभग एक महीने पुर्व जनसुनवाई में भी इसका ज्ञापन दिया गया था लेकिन संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है। एडवोकेट सदाम हुसैन ने कहा कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से पूर्व ही इस पर कार्यवाही की जानी चाहिए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में लोहिया कॉलेज महासचिव अनीस खान, एडवोकेट दिलीप पोद्दार, सोनू शर्मा एडवोकेट, एडवोकेट अभिषेक, रचित कपूरिया, विक्रम कुमार, अमन सैनी सहित कई विद्यार्थी एवं अभिभावकगण मौजूद थे।