Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जनहित के मुद्दों को लेकर सांसद राहुल कस्वां को दिया ज्ञापन

चूरू, चूरू जिला मुख्यालय पर चूरू शहर की पेयजल, विद्युत, सड़क, सीवरेज सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर सासंद राहुल कस्वां को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिस पर राहुल कस्वां ने तत्काल प्रभाव से सम्बंधित अधिकारीगणों को निर्देशित कर उक्त जन समस्याओं का शीघ्रता शीघ्र समाधान कर शहर वासियों को राहत प्रदान करने की बात कही । ज्ञापन देने वालो में करने वालों में कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, डॉ. जमील चौहान, पार्षद प्रतिनिधि अजीज खान दिलावरखानी, शोयल खान डीके, सुनील कुमार मेघवाल, खालिद कुरैशी, असलम खान मोयल, सम्मी उल्लाह, मोहम्मद आसिफ निर्वाण, अरविंद कुमार, वसीम चौहान, मुकेश कुमार, सुलेमान मणीयार, अल्ताफ रंगरेज, इब्राहीम, प्रीत चांवरिया सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।