महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की 2 व 3 मई की परीक्षाएं स्थगित
नीट यूजी 2025 परीक्षा के चलते विश्वविद्यालय ने लिया निर्णय
चूरू, 1 मई।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की 02 व 03 मई, 2025 को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह निर्णय राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा 04 मई, 2025 को होने वाली नीट यूजी परीक्षा के कारण लिया गया है।
परीक्षा स्थगन की आधिकारिक सूचना
लोहिया महाविद्यालय चूरू की प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल द्वारा जारी कार्यालय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि:
“नीट जैसी अति महत्वपूर्ण परीक्षा को देखते हुए 2 व 3 मई को होने वाली विश्वविद्यालय परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं।”
तीनों पारियों की परीक्षाएं रहेंगी प्रभावित
स्थगन का असर 02 व 03 मई की सभी तीनों पारियों (Morning, Noon, Evening) की परीक्षाओं पर होगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी भ्रमित न हों और आगे की सूचना का इंतजार करें।
नई तिथियों की जानकारी ऐसे मिलेगी
- स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द घोषित की जाएंगी।
- अद्यतन प्रवेश पत्र (Updated Admit Cards) भी अलग से वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
परीक्षार्थियों से अपील:
विश्वविद्यालय वेबसाइट (www.mgsubikaner.ac.in) पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें।