Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला शुक्रवार को चूरू आएंगे

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे

चूरू, राज्य सरकार में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला शुक्रवार को चूरू आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सवेरे 11 बजे चूरू पहुंचेंगे तथा यहां कलक्ट्रेट सर्किल पर आयोजित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। वे यहां से दोपहर एक बजे लुढाणा जिला हनुमानगढ़ के लिए रवाना होंगे। वहां से शनिवार सवेरे 11.15 बजे सरदारशहर आएंगे तथा कृष्णा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। दोपहर एक बजे वहां से रवाना होकर अरड़ावता गांव जाएंगे।