Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

प्रभारी मंत्री ओला गुरुवार को चूरू आएंगे

एडीएम लोकेश गौतम ने बताया

चूरू, राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला गुरुवार, 19 जनवरी को चूरू आएंगे। एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि प्रभारी मंत्री गुरुवार सुबह 10 बजे झुंझुनूं से रवाना होकर 11 बजे जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई, विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। सर्किट हाउस में दोपहर विश्राम पश्चात दोपहर 2 बजे रवाना होकर सरदारशहर पहुंचेंगे। सरदारशहर में दोपहर 3 बजे राजकीय एस.बी.डी. कॉलेज में गांधी दर्शन कॉर्नर का उद्घाटन कर जयपुर के लिए रवाना होंगे।