Posted inChuru News (चुरू समाचार)

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा कल चूरू जिले में

चूरू, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा मंगलवार को सुजानगढ़ आएंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खर्रा 15 अप्रैल को सवेरे 08 बजे भारणी से प्रस्थान कर सवेरे 10.30 बजे सुजानगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद सुक्षेम आरोग्य विहार हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 12.30 बजे सुजानगढ़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।