Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

सड़क हादसे में घायल दंपत्ति के लिए विधायक बने संकटमोचन

दो कारों की भिड़ंत में घायल लोगों को लेकर आए जिला अस्पताल

विधायक अभिनेष महर्षि लौट रहे थे कार्यकर्ताओं के साथ सालासर से

गांव मैणासर व कनवारी के बीच खड़ी कार को मारी दूसरी कार ने टक्कर

सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी पहुंची जिला अस्पताल

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सालासर सड़क मार्ग पर खड़ी कार को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। घटना में सात वर्षीय बालिका सहित चार जने घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार गांव दुलरासर निवासी भंवरलाल पारीक अपनी बेटी व दामाद सहित परिजनों के साथ सालासर बाबा के दर्शनार्थ जा रहे थे। कार में तीन बच्चों सहित आठ लोग सवार थे। गांव मैणासर व कनवारी के बीच इन लोगों ने अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 28 वर्षीय ऋषि पारीक, 26 वर्षीय संध्या, भंवरलाल एवं सात वर्षीय बालिका प्राची घायल हो गई। इसी दौरान विधायक अभिनेष महर्षि अपनी पत्नी रूबी महर्षि व कार्यकर्ताओं के साथ सालासर में हो रहे यज्ञ में शामिल होकर लौट रहे थे। विधायक ने हादसे में घायलों की चीत्कार सुनकर बिना समय गवाए कार्यकर्ताओ के साथ अपनी गाड़ी से तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया तथा मौके से ही पीएमओ डॉ संतोष आर्य को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए अस्पताल प्रशासन को अलर्ट किया तथा रतनगढ़ व सालासर पुलिस को भी सूचना दी। वहीं कार में सवार अन्य लोगों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने ऋषि व संध्या की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी ली। एएसआई राजेंद्रसिंह ने बताया कि घटना के बाद दूसरी कार में सवार लोग वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए।