विधायक पूसाराम गोदारा का किया स्वागत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वधान में रतनगढ़ विधानसभा चुनाव में पूसाराम गोदारा के विजय होने पर ग्राम पंचायत सेहला हनुमानपुरा खारिया रतनसरा हरिपुरा मालपुर गुसाईसर रघुनाथपुरा देराजसर मैं धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम वासी द्वारा विधायक पूसाराम गोदारा का मालाये पहनाकर डीजे व घोड़ी रथ डीजे,पर बिठाकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी आपने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जो विश्वास जताया है उसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा इस अवसर पर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र इंदौरिया पूर्व उप प्रधान दीवान सिंह भानी सरिया,पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद कुमार चाकलान देहात ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम मेघवाल सरपंच भानीराम मेघवाल पप्पू कड़वासरा सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल मेघवाल फकीरचंद दानोदिया विद्याधर मेघवाल सुरेंद्र हुडा भंवरलाल जसेल छाप्पर प्रतिपक्ष नेता रामकरण जाट अयूब खान मंडल अध्यक्ष रंजीत,खोथ महेंद्र नायक रामलाल थोरी लादूराम थोरी चंद्र प्रका,थोरी मेघाराम सारण सरपंच विक्रम पाल, थालोड़ पूर्व सरपंच भंवरलाल पूर्व सरपंच सोहनलाल मेहला हनुमान राम नेण बीजू दीपू ग्राम वासी रहे उपस्थित।