सरदारशहर (सुभाष प्रजापत) – जिले के बंधनाऊ दिखनादा गांव में शनिवार रात मां और तीन मासूम बच्चों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पीड़िता के पति सुभाष जाट (32) के घर लौटने पर पत्नी और बच्चे गायब मिले। जब वह पास के खेत में बने तालाब और टैंक की तरफ गया तो वहां पत्नी और बच्चों के शव मिले।
तालाब और टैंक से चार शव बरामद
पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय जेठी और 5 साल की बेटी इशिका के शव खेत में बने तालाब में मिले। पास ही बने कुंड में बेटी आरुषि (3) और बेटे संजय (2.5 साल) के शव भी पड़े थे।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी शवों को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
जेठी के भाई डूंगरमल ने बताया कि सुभाष अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था और 7 दिन पहले जान से मारने की धमकी दी थी।
उन्होंने दावा किया कि शनिवार रात को चारों की हत्या कर शव पानी में फेंके गए। महिला के चेहरे और सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
पति हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सरदारशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई प्रदीप मीणा ने बताया कि पति सुभाष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि रविवार को केस दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और पूरे मामले की जांच की जाएगी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि भी संदेह के घेरे में
डूंगरमल ने बताया कि वर्ष 2016 में जेठी और मंजू की शादी क्रमशः सुभाष और उसके भाई राकेश से हुई थी।
2018 में राकेश ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मंजू की दूसरी शादी कर दी गई थी। सुभाष पिछले पांच साल से खेत में बने अलग मकान में रह रहा था।
गांव में मातम, जांच का इंतजार
घटना की सूचना पड़ोसी निराणाराम ने पीहर पक्ष को रात 9 बजे दी थी। चार शव एक साथ मिलने से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।