Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

सांसद ने किया नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण

सांसद राहुल कस्वां ने

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने आज रतनगढ़ तहसील में ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ फेज तृतीय के पैकेज प्रथम के तहत्त नवनिर्मित सड़़कों का लोकार्पण किया। जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आज क्षेत्रवासियों को समर्पित किया है। 579.64 लाख रू. की लागत से नेशनल हाइवे-11 से स्टेट हाइवे-107 वाया टीडियासर, घुमान्दा खारिया, मालपुर तक 8.70 किमी तथा 409.22 लाख रू. की लागत से सेहला से धीरासर वाया दाउदसर, कांगड़ तक 9.50 किमी । इस दौरान रतनगढ़ के लोकप्रिय विधायक अभिनेष महर्षि, जिला प्रमुख प्रतिनिधि मोहन आर्य, प्रधान मोहिनी देवी खिचड़़, जिला परिषद सदस्य मालीराम सारस्वत, राजकुमार सिहाग, नोरंग सीलू, संतोष तालणिया, कांगड़ सरपंच लिछमण सहारण, पूर्व सरपंच गिरधारीलाल खिचड़, अर्जुन फ्रांसा सहित भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।