लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान रेल मंत्री से किया सवाल।
दिल्ली/ चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान आरयूबी निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ब्रॉड गेज कन्वर्जन के बाद रोड अंडर ब्रिज (RUB) की काफी डिमांड रही है। किसानों को खेती कार्य के वास्ते अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइनों को पार करना पड़ता है, जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा रहता है। बीकानेर डिवीजन के लिये 2023-24 के 300 करोड़ रू. के 46 RUBs स्वीकृत किए गए, लेकिन उनके कार्य को रोक दिया गया है। वर्तमान में अकेले चूरू संसदीय क्षेत्र में 48 से ऊपर RUBs की डिमांड है। क्या केन्द्र सरकार सुरक्षा की दृष्टि से अपने बजट से RUBs के निर्माण करने का काम करेगी ?रेल मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि केन्द्र सरकार आरयूबी निर्माण के प्रयास कर रही है। साथ ही रेल मंत्री ने अपने प्रत्युत्तर में चूरू संसदीय क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद राहुल कस्वां के पिछले 10 वर्षों में रेलवे में बहुत काम हुआ है।