Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सांसद राहुल कस्वां ने बालाजी मंदिर में किया श्रमदान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सांसद राहुल कस्वां क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने श्रीतालवाले बालाजी मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर साफ-सफाई की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मंदिरों की साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं। पार्टी के दिशा-निर्देशों की पालना में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता एडवोकेट बजरंग गुर्जर, मालीराम सारस्वत, राजकुमार सिहाग, सुशील इंदौरिया, मंदिर पुजारी रवि इंदौरिया, सुशील इंदौरिया, अशोक बिरड़ा, नीतिन इंदौरिया, भगवतीप्रसाद प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।