Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

सांसद राहुल कस्वां ने की जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात

चूरू संसदीय क्षेत्र के रेलवे सम्बन्धि विषयों पर चर्चा की

चूरू, सांसद कस्वां ने बताया कि चूरू-सादुलपुर रेलवे खण्ड के ट्रैक डबलीकरण कार्य हो रहा है। इस दौरान ढ़ाणी लक्ष्मणसिंह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 और नया बनने वाला रेलवे ट्रैक बिल्कुल पास-पास आ रहे हैं, जिसके चलते इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु पहले से ही सुरक्षात्मक कदम उठाये जाने अति आवश्यक हैं। अत: डबलीकरण के ट्रैक निर्माण कार्य के साथ अतिरिक्त सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। सांसद कस्वां ने एक नया रेलमार्ग बनाने का सुझाव महाप्रबंधक को दिया। उन्होंने कहा कि यदि सरदारशहर को सिरसा वाया नोहर से जोड़ा जाये तो यह रेलमार्ग बहुत ही लाभप्रद साबित हो सकता है। यह रेलमार्ग बनने से रेलयात्रियों के साथ-साथ मालभाड़े की दृष्टि से भी रेलवे के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। राजस्थान के साथ-साथ यह मार्ग पंजाब और गुजरात के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा और समय व धन की भी भारी बचत होगी।

उन्होंने महाप्रबधंक को बताया कि भारत सरकार द्वारा चूरू संसदीय क्षेत्र में 26 रेलवे अंडर ब्रिज की स्वीकृति प्रदान की गई थी; लेकिन उनका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। अत: क्षेत्रवासियों की लगातार मांग को देखते हुए सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर इन सभी आरयूबी का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए।

सांसद ने हिसार-पुणे ट्रेन को नियमित करने के लिए भी कहा! सांसद ने कहा कि यह ट्रेन कुछ ट्रिप के लिए चलाई गई। इस दौरान ट्रेन को बहुत अच्छा यात्री भार मिला। चूरू संसदीय क्षेत्र सहित हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व हरियाणा राज्य के अनेकों नागरिक रोजगार व व्यापार के चलते पुणे व आसपास के क्षेत्र में आवागमन करते हैं, जिसके चलते इस ट्रेन को नियमित करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का नियमित रूप से संचालन आमजन और रेलवे दोनों के लिए लाभप्रद साबित होगा।