Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मुक्तानंद अग्रवाल ने चूरू जिला कलक्टर का पद संभाला

आई.ए.एस मुक्तानंद अग्रवाल ने बुधवार को चूरू में जिला कलक्टर का पद भार ग्रहण कर लिया है। जोधुपर निवासी  अग्रवाल चूरू से पूर्व टोंक, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके है। नव पदस्थापित जिला कलक्टर ने कहा कि चूरू जिले के सर्वांगिंण विकास के लिए जिला प्रशासन के साथ सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के तौर पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, अभियानों एवं कार्यक्रमों का आमजन तक लाभ पहुॅंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।