Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मुल्क में अमन चैन और भाई चारे की दुआ मांगी

चूरू में

जिला मुख्यालय सैनिक बस्ती इंडियन पब्लिक स्कूल के सामने भणभैरु परिवार की ओर से माह ए रमजान के आखरी जुम्मा को रोजा इफ्तार कार्यक्रम रखा गया। जिसमें इदरीश राज खत्री ने दुआ कर नमाज रोजेदारों को पढ़ाई और मुल्क में अमन चैन भाई चारे की दुआ की गई।