Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रामनवमी पर आयोजित रैली का मुस्लिम बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

चूरू, श्री रामनवमी के अवसर पर चूरू जिला मुख्यालय पर आयोजित रैली का नई सड़क पर समाजसेवी मोहम्मद हारून गोरी के नेतृत्व में मुस्लिम बंधुओं की ओर से पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण व शीतल पेयजल पिलाकर स्वागत किया गया। चूरू में सांप्रदायिक सद्भाव एवं सांप्रदायिक सोहार्द एवं भाईचारा एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया ।
इस अवसर पर मोहम्मद हारून गौरी, मोहम्मद अली पठान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, सोयल खान डीके, आवेश खान, मोहम्मद रफीक, अली मोहम्मद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद इस्माइल भाटी, जाकीर गोरी, साजिद ग़ौरी, मोहम्मद रफीक चौहान, जाफर लुहार, अज्जू लुहार, अल्ताफ रंगरेज, शाहिल खान, शब्बीर अहमद खान, आदिल गौरी, आसिफ गौरी, सोयल गौरी, फारूक खोखर सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधु उपस्थित है ।