Posted inChuru News (चुरू समाचार)

नवनिर्मित एडवोकेट्स चेम्बर्स का हुआ शुभारंभ

राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी ने किया लोकार्ग

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में 22 नवनिर्मित एडवोकेट्स चैम्बर का लोकार्पण जोधुपर हाईकोर्ट के जज राजेन्द्र प्रकाश सोनी ने फीता काटकर व नामकरण पट्टिका का अनावरण कर किया। अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट निरंजन सोनी ने बताया की एडवोकेट्स के लिये22 चेम्बर्स बनाये गए हैं, जिनकी लागत 1 करोड़ 30 लाख आई है।एडवोकेट सोनी ने कहा कि की अभिभाषक संघ की काफी टाइम से यह लंबित मांग थी जो अब पूरी होने से एडवोकेट्स को धूप व बारिश से राहत मिलेगी।इससे पूर्व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रामसिंह राठौड़ व सचिव बजरंगसिंह ने ने हाईकोर्ट जज सोनी का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार जिला,एडीजे महेंद्र प्रताप भाटी,एसीजेएम नवनीत,जेएम बबीता वर्मा सहित अभिभाषक संघ के सदस्य सहित एडवोकेट मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट निरंजन सोनी व एडवोकेट हरिश्चन्द्र पारीक ने किया।